नई दिल्ली: गुजरात में वोटिंग से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है. पाटीदार आंदोलन में हार्दिक के करीबी रहे दिनेश बामनिया ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो दिनेश बामनिया बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
कांग्रेस से जो बात हुई वो घोषणापत्र में नहीं- दिनेश
मीडिया से बात करते हुए दिनेश बामनिया ने कहा, ''आरक्षण को लेकर कांग्रेस के साथ जो चर्चा हुई, उसका कांग्रेस के घोषणा पच्र में जिक्र नहीं है. तीन अलग अलग मुद्दों पर चर्चा हुई. आरक्षण के मुद्दे पर सुधार करने को कहा था लेकिन नहीं किया.''
हार्दिक को हर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए- दिनेश
हार्दिक पटेल को लेकर उठ रहे सवालों पर दिनेश बामनिया ने कहा, ''सीडी का मुद्दा हो या आरक्षण का मुद्दा हो हार्दिक पटेल को हर बात का जवाब देना चाहिए. आरक्षण की लड़ाई में हार्दिक पटेल के साथ हूं.'' आपको बता दें कि पहले भी पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
दिनेश बामनिया से पहले किसने छोड़ा हार्दिक का साथ?
आपको बता दें कि पहले भी पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
- वरुण पटेल ने हार्दिक पटेल का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा, आज बीजेपी के प्रवक्ता है.
- हार्दिक पटेल के साथी रहे चिराग पटेल ने नवंबर में पास छोड़ बीजेपी के रथ की सवारी कर ली. चिराग पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
- देशद्रोह के आरोप में हार्दिक पटेल के साथ जेल जाने वाले केतन पटेल भी उनका सआथ छोड़ चुके हैं. केतन ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली.
- पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की सदस्य रहे अमरीश पटेल और श्वेता पटेल ने भी हार्दिक का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन की.