महाराष्ट्र: चुनाव से पहले एनसीपी को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल हुए मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे सचिन अहीर को पार्टी में शामिल करवाया. सचिन मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में चुनाव से पहले उनका शिवसेना में जाना एनसीपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी को जोर का झटका लगा है. मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष सचिन अहीर ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया. उद्धव ठाकरे ने आज सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान उद्धव ठाकरे सचिन अहीर को शिवसेना में शामिल करवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन अहीर ने पहले ही एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था.
1972 में मुंबई में पैदा हुए सचिन अहीर कई मिल मजदूर संगठनों से जुड़े हुए हैं. सचिन 1995 में दक्षिण मुंबई की शिवड़ी सीट से पहली बार निर्दलीय विधायक चुने गए थे. 1999 में वो दोबारा इस सीट से एनसीपी से जीते थे और महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बने. 2004 में भी वो एनसीपी के टिकट पर विधायक चुने गए. 2009 में वर्ली सीट से चुनाव जीते लेकिन 2014 के चुनाव में सचिन को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें शिवसेना के गोविंद शिंदे ने शिकश्त दी.
कभी मिल मालिक के बॉडीगार्ड रहे सचिन मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में अगर वे शिवसेना में जाते हैं तो यह इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के लिए बड़ा झटका होगा. खबरों की माने तो आने वाले दिनों में एनसीपी के कुछ और दिग्गज भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.