श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ़ एक बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकियों को मार गिराया. यह सभी आतंकी पिछले 12 दिनों में चार आम नागरिको की हत्या कर चुके थे.


जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार एक ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिल्ले के हर्दमंगुरी गांव में एक ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान सुरक्षा बल एक सेब के बगीचे के बीच बने घर के पास पहुंचे तो अंदर छुपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.


पुलिस के अनुसार आतंकियों ने गोलीबारी करके और भागने की कोशिश की थी, जिसको विफल करके दो आतंकियों को सुबह 5 से 6 बजे के बीच मार गिरयाया गया. छ घंटे चले जबरदस्त मुझभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीसरे आतंकी को मार गिराया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे घर को विस्फोटक बारूद लगा कर उड़ा दिया.


पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े चार आतंकी मारे गए जिन में से तीन स्थानीय हैं. उनके शव बरामद कर लिए गए है. हालांकि चौथे आतंकी का शव अभी भी घर के मलबे के नीचे दबा हुआ है.


जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिर्देशक दिलबाग सिंह के अनुसार यह चारो आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे. पिछले कई सालो से इस इलाके में सक्रिय थे. दिलबाग सिंह के अनुसार यह चारो आतंकी पिछले 12 दिनों में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिल्ले में हुई चार हत्या में शामिल थे.


पुलिस के अनुसार जिस समय पूरा प्रशासन कोरोना के संक्रमण के साथ जूझ रहा था. आंतकियों ने आम नागरिको की हत्या का घिनोने काम को अंजाम दिया. जिस के के बाद ही दक्षिण कश्मीर में आतंक विरोधी ऑपरेशन को फिर से तेज़ किया गया. आज इसी का नतीजे है कि मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए.