जम्मू में अधिकतर लोग अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के खिलाफ- पीडीपी
जसरोटिया ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के निवासी खासकर डोगरा इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि अनुच्छेद समाप्त करने से उनकी अगली पीढ़ी के लिए संकट पैदा हो जाएगा.
![जम्मू में अधिकतर लोग अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के खिलाफ- पीडीपी Majority in Jammu against revoking Article 35A: PDP जम्मू में अधिकतर लोग अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के खिलाफ- पीडीपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/08082956/mufti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने आज दावा किया कि जम्मू में अधिकतर लोग संविधान के अनुच्छेद 35ए को समाप्त करने के खिलाफ हैं जो जम्मू कश्मीर की जनता को विशेषाधिकार प्रदान करती है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अतिरिक्त प्रवक्ता अभिजीत जसरोटिया ने कहा, ’’जानबूझकर यह गलत धारणा फैलाई जा रही है कि जम्मू की जनता अनुच्छेद 35 ए को समाप्त करने के पक्ष में है.’’ उन्होंने कहा, ’’कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लोगों की तरह लगभग सभी डोगरा संवैधानिक प्रावधान के लागू रहने के पक्षधर हैं.’’ जसरोटिया ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के निवासी खासकर डोगरा इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि अनुच्छेद समाप्त करने से उनकी अगली पीढ़ी के लिए संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद डोगरा हूं और हम संवैधानिक प्रावधान हटाने से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से भलीभांति वाकिफ हैं. हम एक छोटे से समूह की मांग पर इस प्रावधान को हटाने नहीं देंगे.’’
उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों और डोगरा समुदाय की सिफारिश पर महाराजा हरि सिंह ने कानून लागू किया था. जसरोटिया ने कहा, ‘‘हम महाराजा का सम्मान करते हैं और उन्हें बहुत आदर देते हैं. वह इस कानून को लेकर आये थे जो हमारे लिए लाभ वाला है.’’
यह भी पढ़ें-
महात्मा गांधी चाहते थे जिन्ना प्रधानमंत्री बने, मगर नेहरू ने स्वीकार नहीं किया- दलाई लामा
करूणानिधि के बाद अब कौन होगा DMK का उत्तराधिकारी?
पार्टियों के ताजा रुख के हिसाब से जानिए- कैसे NDA उपसभापति का चुनाव जीत सकता है
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: पढ़ें, कौन हैं विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)