Makakumbh 2025: प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने मौनी अमावस्या पर 222 मेला स्पेशल ट्रेनें रवाना की. यह एक रिकॉर्ड है. प्रयागराज रेलवे ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ रेगुलर ट्रेनें भी संचालित की. इस तरह एक ही दिन में 365 ट्रेनों का संचालन किया गया.
प्रयागराज के सभी नौ स्टेशनों से दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इन ट्रेनों के जरिए कुल 12 लाख लोगों को प्रयागराज से बाहर भेजा गया. प्रयागराज जंक्शन (एनसीआर) से 104 मेला स्पेशल ट्रेनें, छिवकी से 23, नैनी से 17, सुबेदारगंज से 13, प्रयाग स्टेशन से 23, फाफामऊ से 5, रामबाग से 9 और झूसी से 28 ट्रेनें चलाई गईं. इसके अतिरिक्त, 5 विस्तारित ट्रेनें, 5 रिंग रेल, 3 लंबी दूरी की ट्रेनें, और 69 नॉन-टाइमटेबल ट्रेनें भी चलाई गईं.
वरिष्ठ अधिकारियों ने रखी पूरी नजर
एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी ने वार रूम से पूरी व्यवस्था की निगरानी की, जबकि मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कंट्रोल रूम से समन्वय किया. दूसरे शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच खुसरो बाग होल्डिंग एरिया को भी जल्दी खोल दिया गया. जीआरपी व सिविल पुलिस ने स्टेशनों में सुरक्षित प्रवेश व निकास की व्यवस्थाएं देखीं.
ऐसा था रेलवे का प्लान
महाकुंभ में दूसरे शाही स्नान में 7 से 8 करोड़ लोगों के आने का अनुमान पहले से ही लगा लिया गया था. ऐसे में रेलवे ने इसके लिए तैयारी कर रखी थी. रेलवे के प्लान के मुताबिक, मौनी अमावस्या यानी कल (29 जनवरी) के दिन प्रयागराज के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें सिर्फ यात्रियों को प्रयागराज से बाहर निकालने के लिए चलाई गईं. यानी दूसरे शहरों से स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज नहीं आईं. हालांकि इस प्लान के इतर प्रयागराज को जाने और आने वाली रेगुलर ट्रेनें अपने शेड्यूल से ही चलती रहीं.
दूसरे शाही स्नान में डुबकी लगाने के बाद लोगों का हुजूम प्रयागराज रेलवे डिवीजन के स्टेशनों की ओर उमड़ा. बड़ी संख्या में लोग इन स्टेशनों पर नजर आए. रेलवे अधिकारियों के लिए भी यह दिन बेहद ज्यादा व्यस्तता वाला रहा. अच्छी बात यह रही कि ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहा. हालांकि इस दौरान कल दूसरे रूट की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी. बता दें कि रेलवे महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है. पूरे महाकुंभ के लिए रेलवे ने योजनाएं बना रखी है और इसी के तहत काम हो रहा है.
यह भी पढ़ें...