गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात में खूब पतंगबाजी की और पतंग भी काटी. इस दौरान अमित शाह बेहद उत्सुक नजर आए और पतंग काटने के बाद जोर-जोर से चिल्लाते हुए पतंग काटने की खुशी मनाते दिखे. अमित शाह गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मकर संक्रांति उत्सव को गुजरात में उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है और इस मौके को गुजरात के लोग पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं.
अमित शाह ने अहमदाबाद की शांतिनिकेतन सोसाइटी की छत पर पतंग उड़ाई. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें अमित शाह की झलक पाने के लिए आस-पास की बिल्डिंग की छतों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है.
पोस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा, 'अमित शाह ने मेमनगर में शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को उत्सव की शुभकामनाएं दीं.' उन्होंने आगे कहा, 'सोसाइटी के लोगों ने रंगबिरंगी पतंगों और रंगों से अपने घरों को सजाया. सोसाइटी के लोगों का इस गर्मजोशी के स्वागत के लिए धन्यवाद.'
अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उत्तरायण उत्सव मनाते हुए अपनी फोटो पोस्ट की हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'आज घाटलोडिया विधानसभा में उत्तरायण पतंग महोत्सव मनाया. उत्तरायण का यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.'
अमित शाह के गुजरात दौरे को लेकर गृह मंत्रालय ने विज्ञप्ति में बताया कि वह इस दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे घाटलोडिया क्षेत्र में एक नये थाना परिसर और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखेंगे. 15 जनवरी को अमित शाह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी पर एक बैराज की आधारशिला रखेंगे. उसी स्थान से वह गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे.
विज्ञप्ति के मुताबिक बाद में गृहमंत्री साणंद को कलोल से जोड़ने वाली दो लेन सड़क को चार लेन सड़क में बदलने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे. दोपहर में कलोल तालुका केलावनी मंडल में एक शैक्षणिक संस्थान के परिसर के सभागार का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे.
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि बुधवार शाम को अमित शाह गांधीनगर के सैज गांव के पास एक रेलवे अंडरब्रिज और शहर के बोपल इलाके में कृष्णा शाल्बी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यह अस्पताल गुजरात का पहला बोन बैंक है.
16 जनवरी को मेहसाणा जिले के वडनगर का दौरा करने के बाद संग्रहालय और खेल परिसर सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. अमित शाह साइंस कॉलेज में एक जन सभा को संबोधित करेंगे और वडनगर में हाटकेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे. बाद में वह मेहसाणा में गणपत विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. इसके अलावा गुरुवार को वह अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए 'फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.