गाय को घोषित करें राष्ट्रीय पशु, गोवध पर हो उम्रकैद- राजस्थान हाईकोर्ट
जयपुर: देशभर में गाय पर मचे बवाल के बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने का सुझाव दिया है. इसी के साथ कोर्ट ने कहा है कि गोवध पर सज़ा को बढ़ाकर उम्रकैद कर देना चाहिए. राजस्थान हाई कोर्ट ने हिंगोनिया गोशाला मसले पर फैसला सुनाते हुए सरकार को ये सुझाव दिए हैं.
केरल गोवध विवाद पर BJP ने कहा, 'देश में सांप्रदायिक टकराव चाहती है कांग्रेस'
क्या है हिंगोनिया गोशाला मसला ?
जयपुर के पास मौजूद हिंगोनिया गोशाला के खराब रखरखाव को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में गोशाला की खस्ता हालत पर सवाल उठाए गए थे. इसी हिंगोनिया गोशाला मामले पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी की है.
Declare cow as 'national animal', life sentence for cow slaughter: Rajasthan HC to Centre Read @ANI_news story -> https://t.co/s51OnzXNx3pic.twitter.com/d4Pu6xrozp
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2017
बीफ पार्टी करने पर IIT मद्रास में PhD छात्र की पिटाई, BJP-RSS के छात्र संगठन ABVP पर आरोप
आपको बता दें अभी केरल में कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गाय काटे जाने के वायरल वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने गाय काटे जाने का वीडियो अप्लोड किया था.