वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका की ट्रेड टॉक को लेकर बड़ा बयान दिया गया है. अमेरिका के एक अधिकारी ने दोनों दोशों के बीच ट्रेड टॉक को लेकर कहा है कि भारत की नीतियों के कारण इसमें कठिनाई आ रही है. अमेरिकी अधिकारी ने भारत की ओर से चलाए जा रहे 'मेक इन इंडिया' अभियान को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच इस योजना के कारण ट्रेड टॉम में मुश्किलें आ रही हैं.
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ''भारत की ओर से संरक्षण नीति हमारे लिए एक चिंता का विषय है. भारत की ओर से कई घोषणाएं की जा रही हैं जो कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की राह को कठिन कर रही है.''
दो दिनों के भारत दौरे पर ट्रंप
अधिकारी ने कहा, ''हाल ही में 'मेक इन इंडिया' की घोषणा की गई. इस कारण संरक्षणवाद की चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है. चिंताओं में कमी के बजाय और बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह चिंता निश्चित रूप से दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान आएगी.''
अमेरिका की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप दो दिनों के भारत दौरे पर आने वाले हैं. वह 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. अमेरिका राष्ट्रपति सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके अलावा वह आगरा और दिल्ली भी पहुंचेंगे.
बेटी दामाद होंगे साथ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आ रही हैं. इसके अलावा ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर भी इस यात्रा में उनके साथ रहेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति का यह दौरा भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ट्रंप की इस यात्रा से दुनिया में भारत की स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
ट्रंप की सुरक्षा में न हो कोई चूक इसके लिए किए जा रहे हैं ये इंतजाम