मेक इन इंडिया: आज पहली बार रेल ट्रैक पर दौड़ेगी बिना इंजन वाली ट्रेन, जानें खास बातें
ट्रेन 18 इंटर-कनेक्टेड है, ऑटोमेटिक दरवाजा, वाई-फाई और इंफोटेमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, घूमने वाली सीटें, जैव-वैक्यूम प्रणाली और माड्यूलर शौचालय से लैस है.
नई दिल्ली: आज भारत में पहली बार बिना इंजन वाली ट्रेन दौड़ेगी. आज इसका परीक्षण किया जाएगा. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन है और इसका नाम 'टी 18' दिया गया है. यह ट्रेन मेक इन इंडिया के तहत चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने बनाया है. जिसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा होगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक, 'टी 18' मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस के बेड़े के ट्रेनों की जगह लेगी. उन्होंने कहा कि आईसीएफ इस तरह के छह ट्रेनों का सेट तैयार करेगी.
ट्रेन में है ये सुविधाएं - ट्रेन 18 इंटर-कनेक्टेड, ऑटोमेटिक दरवाजा, वाई-फाई और इंफोटेमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, घूमने वाली सीटें, जैव-वैक्यूम प्रणाली और माड्यूलर शौचालय से लैस है.
- साल 2018 में ट्रेन बनने की वजह से ट्रेन का नाम टी-18 दिया गया है. ट्रेन का वजन काफी कम होगा, कोच की पूरी बॉडी एल्यूमिनियम की बनाई गई है. - 16 कोचों वाली ये ट्रेन शताब्दी की तुलना में सफर के समय को 15 प्रतिशत तक घटा सकती है. ट्रेन को महज 18 महीनों में तैयार किया गया है.प्रधानमंत्री @NarendraModi के मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल ने विश्वस्तरीय T-18 ट्रेन का निर्माण किया है, यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है व यात्रियों को एक विश्वस्तरीय सफर देने के लिए तैयार है। आइए देखते है इसकी खासियत : pic.twitter.com/jxVvrfCkcC
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 25, 2018
- स्लाइडिंग सीढ़िया बनाई गई है. ट्रेन में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है. दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में 44 से 78 व्यक्ति सफर कर सकते हैं.
आईसीएफ के मैनेजर सुधांशु मनी ने पिछले दिनों कहा था, "प्रोटोटाइप (मूलरूप) बनाने में 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है लेकिन बाद में ये कीमत घट जाएगी." उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के बाहर परीक्षण के बाद इसे अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन को आगे के परीक्षण के लिए सौंप दिया जाएगा.
25 अक्टूबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल ने विश्वस्तरीय टी-18 ट्रेन का निर्माण किया है, यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है और यात्रियों को एक विश्वस्तरीय सफर देने के लिए तैयार है.