Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट में पेश हुईं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कहा- 'कांग्रेस की प्रताड़ना के कारण मेरी...'
Malegaon Blast Case: साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी और बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार (25 सितंबर) को कांग्रेस पर हमला किया.
Malegaon Blast Case: साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी और बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार (25 सितंबर) को मुंबई में स्थित एनआईए कोर्ट में पेश हुईं. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि इनके कारण ही मेरा स्वास्थ्य़ खराब हुआ.
बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''कांग्रेस की प्रताड़ना जो भी हुई वो तो निश्चित है. मैं पहले स्वस्थ थीं, लेकिन पुलिस की कस्टडी में आईं तो मेरी समस्या बढ़ती गई.. मैं जेल गई तो स्वस्थ थीं लेकिन आने पर बिस्तर पर निकली, कैंसर हुआ, रीढ़ की समस्या और न्यूरो की परेशानी हुई. इसका कारण कांग्रेस की सरकार और एटीएस है.''
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने क्या कहा?
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कोर्ट के सामने सोमवार सभी को उपस्थित होना था. हम तीन दिनों से यात्रा कर मुंबई पहुंचे, लेकिन मेरा स्वास्थ्य ऐसा नहीं है कि मैं इतनी लंबी यात्रा कर कोर्ट पहुंच सकूं. जज ने जब कहा की प्रतिदिन कोर्ट में मौजूद रहना होगा तो मैने अदालत से दरखास्त करते हुए कहा की कांग्रेस से प्रताड़ना के कारण मेरा स्वास्थ्य खराब हुआ ऐसे में हमें थोड़ी राहत दी जाए. इसे कोर्ट ने स्वीकार किया.
On the Malegaon 2008 blasts case, BJP MP Sadhvi Pragya Singh says, "I suffered due to harassment by Congress government and ATS...A completely false case was made." pic.twitter.com/lZq3B9XD2K
— ANI (@ANI) September 25, 2023
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कोर्ट ने अपनी प्रक्रिया पूरी की है. इस पर मैं ज्यादा नहीं कहूंगी, लेकिन प्रताड़ना देकर एक नकली कैसे बनाया गया है. मेरा केस क्लीन है. यह ईश्वर भी जानते हैं. कोर्ट में कौन आता है कौन नहीं इसपर मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मैं हमेशा पहुंचती हूं. अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करती हूं.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं 2024 में जनता के बीच कैसे जाउंगी (निर्दोष या बरी होकर) यह ठाकुर जी तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और गवाह मुकरा, कोर्ट में क्या कुछ कहा?