साध्वी प्रज्ञा बोलीं- ‘नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम दोषी नहीं, भगवान उन्हें दोषमुक्त करें’
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा को मुंबई एटीएस ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में सूरत से ही गिरफ्तार किया था. साध्वी आज सूरत में अलग-अलग हिंदू वादी संगठनों से मुलाकात करेंगी.
![साध्वी प्रज्ञा बोलीं- ‘नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम दोषी नहीं, भगवान उन्हें दोषमुक्त करें’ Malegaon bombings: Sadhvi Pragya says Asaram is not guilty साध्वी प्रज्ञा बोलीं- ‘नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम दोषी नहीं, भगवान उन्हें दोषमुक्त करें’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/24171313/SADHVI-PRAGYA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सूरत: नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम बापू पर कल फैसला आएगा. इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने आसाराम को निर्दोष बता दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि आसाराम नाबालिग से रेप के आऱोप में दोषी नहीं है. उन्होंने कहा है कि भगवान उन्हें दोषमुक्त करें. बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट केस में जमानत मिलने के बाद पहली बार सूरत पहुंची साध्वी प्रज्ञा का जोरदार स्वागत किया गया.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘’कोर्ट का फैसला तो कल आएगा. जज का फैसला सुनाएंगे ये उनपर है. लेकिन मैं चाहती हूं कि भगवान आसाराम को दोषमुक्त कर दें क्योंकि वह नाबालिग से रेप के दोषी नहीं हैं.’’
रेप मामले में आसाराम पर फैसले से पहले जोधपुर में धारा 144, केंद्र का 3 राज्यों को एलर्ट
इतना ही नहीं साध्वी प्रज्ञा ने कठुआ गैंगरेप पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कठुआ में भी हिन्दू दोषी नहीं है. ये एक षडयंत्र है और कांग्रेस का दुष्प्रयास है. साध्वी प्रज्ञा ने मुसलमानों को अपशब्द बोले और कहा, ‘’कठुआ में बच्ची की हत्या करने के बाद उसका रेप करवाकर हिंदुओं पर आरोप लगा दिया गया.’’
रेप की घटनाओं पर बोले पीएम मोदी, ‘बेटियों के साथ जो राक्षसी काम करेगा, वो फांसी पर लटकेगा’
साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, ‘’मीडियावालों को बड़ी तकलीफ होती है जब मैं कहती हूं कि बच्चे ज़्यादा पैदा करो. मुसलमान एक बात ठीक कहते हैं कि जिसने मुंह दिया है वो खाने को भी देगा. इसलिए चिंता मत करो जितने बच्चे पैदा करने हो करो. सीमा पर युद्ध के लिए और कभी गृहयुद्ध के हालात बने तो हम राष्ट्रभक्तों को संतानें चाहिए.’’
RTI में पूछा- खाते में 15 लाख आने की तारीख क्या है? PMO ने दिया ये जवाब
आज गुजरात में साध्वी का दूसरा दिन है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा को मुंबई एटीएस ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में सूरत से ही गिरफ्तार किया था. साध्वी आज सूरत में अलग-अलग हिंदू वादी संगठनों से मुलाकात करेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)