जानलेवा मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को एक जरूरी एलान किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मलेरिया से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
जानकारों के मुताबिक, दुनिया में हर दो मिनट में एक बच्चा मलेरिया की वजह से अपनी जान गंवा रहा है ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ये घोषणा राहत देने वाली मानी जा सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ने कहा कि, मलेरिया से लड़ाई के लिए बनाई गई ये वैक्सीन विज्ञान, बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया रोकथाम के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है. मलेरिया से रोकथाम के लिए मौजूद दूसरे उपायों के साथ इसका इस्तेमाल बेहद प्रभावी होगा. इससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
वैक्सीन से खतरा होगा कम
ये फैसला घाना, केन्या और मलावी में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों पर आधारित है जिसे साल 2019 में शुरु किया गया था. हालांकि, मलेरिया की दवा पहले से मौजूद हैं लेकिन ये पहली बार है कि इसकी वैक्सीन सामने आयी है. यानी वैक्सीन लगवाने के बाद मलेरिया की चपेट में आने के बावजूद खतरा बेहद कम हो जाएगा.
केन्या ने WHO के इस कदम का स्वागत किया
WHO के मुताबिक, हर साल 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान मलेरिया की वजह से जाती है और इससे प्रभावित होने वाला सबसे कमजोर समूह 5 साल से कम उम्र के बच्चों का है. मलेरिया से बुरी तरह प्रभावित केन्या ने WHO के इस कदम का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें.