मुंबई: कांग्रेस से नाराज चल रहे पार्टी नेता संजय निरूपम ने पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लिया है. दरअसल मंगलवार को फ्रांस की तरफ से भारत ने पहला राफेल विमान रिसीव किया. रक्षा मंत्री ने खुद विमान रिसीव किया और इसके बाद शस्त्र पूजा की थी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के 'तमाशे' की कोई जरूरत नहीं.


मल्लिकार्जुन खड़गे के इसी बयान पर संजय निरूपम ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''शस्त्र पूजा को 'तमाशा' नहीं कहा जा सकता. हमारे देश में शस्त्र पूजा की एक पूरानी परंपरा रही है. समस्या ये है कि खगड़े जी नास्तिक हैं. कांग्रेस पार्टी में सभी नास्तिक नहीं है.''


बड़ा सवाल: महाराष्ट्र में अगर एनडीए सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री किसका होगा?


मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कुछ कहा?


कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हमारे वायु सेना के अधिकारी तय करते हैं कि अच्छे हैं या नहीं. ये लोग जाते हैं, दिखावा करते हैं, उसके (एयरक्राफ्ट) अंदर बैठते हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''इस तरह के तमाशा की कोई जरूरत नहीं. पहले जब हमने बोफोर्स जैसे हथियार खरीदें तो कोई नहीं गया और उसका दिखावा करते हुए लाया.''





गौरतलब है कि मंगलवार को जब राजनाथ सिंह ने राफेल विमान रिसीव किया तो उसके बाद भारतीय परंपरा के अनुसार उसकी पूजा की गई. रक्षा मंत्री ने राफेल विमान पर ओम लिखा. इतना ही नहीं राफेल विमान पर लड्डू, फूल और नारियल भी चढ़ाया. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक राफेल विमान में उड़ान भी भरी.


संजय निरूपम के नाराजगी की वजह क्या है?


उधर संजय निरूपम पहले से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पार्टी से कुछ नेताओं के लिए टिकट की मांग की थी लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद वे नाराज हो गए. उन्होंने यहां तक कहा था कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने एलान किया हुआ है कि वे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेंगे.


यह भी देखें