Mallikarjun Kharge on Farmers Protest Row: कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार (21 फरवरी, 2024) को कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि वे लोग (कांग्रेसी) किसानों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को किसान की डिमांड मान लेनी चाहिए. कांग्रेस शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है. उसका कहना है कि सरकार को किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं. हम ये बात खुलकर कह रहे हैं कि उनकी उचित मांगें पूरी होनी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इस बात ऐलान करने जा रहे हैं कि (एमएसपी की) कानूनी गारंटी दी जाएगी. सभी फसलों को कवर नहीं किया जा सकता है, लेकिन एमएसपी देने के लिए जरूरी फसलों को कवर किया जाना चाहिए.'
शंभू बॉर्डर पर पुलिस-प्रदर्शनकारियों में बवाल
वहीं, किसानों ने 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान कर दिया है. फिलहाल किसान पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, जहां उन्हें हरियाणा पुलिस ने रोका हुआ है. प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा में दाखिल होकर दिल्ली आना चाहते हैं. सुबह जब किसानों ने बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान किसान नेताओं को प्रदर्शनकारियों को शांत करवाते हुए देखा गया.
सरकार पांचवें दौर की वार्ता के लिए तैयार: बीजेपी
दूसरी ओर, सरकार लगातार किसानों संग वार्ता करने में जुटी हुई है. किसान संगठनों और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता से अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. इसके बाद सरकार की तरफ से पांचवें दौर की वार्ता की पेशकश की गई है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों संग बातचीत की पेशकश की है. चर्चा और संवाद से ही समाधान निकल सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार खुले मन के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest LIVE: दिल्ली कूच की कोशिश में किसान, शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल