Gujarat Election: 'आप दो गाली खाते हो लेकिन कांग्रेस को 4 क्विंटल गाली देते हो', मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर हमला
PM Modi ने शुक्रवार को गुजरात के पाटन से कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास दो ही काम है, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना.
Mallikarjun kharge On PM Modi: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. मतदान में सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत को झोंक दी है. इसी बीच नेताओं एक दूसरे पर बयान भी तीखे और तल्ख होते जा रहे हैं. शुक्रवार को अहमदाबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को आड़े हाथों लिया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेस को गालियां देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "आप (पीएम मोदी) बोलते हो की बाहर के लोग हमें गाली देते हैं, मेरा अपमान करते हैं, इसलिए मुझे बचाओ... अरे भाई आप प्रधानमंत्री हो, अगर कोई बुरा काम करोगे तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक, सौराष्ट्र से बंगाल तक लोग बोलेंगे ही."
'आप दो गाली खाते हो लेकिन 4 क्विंटल देते हो'
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रधानमंत्री के बीते दिनों हुए रोड शो को लेकर भी उन पर निशाना साधा. खरगे ने कहा, "कल भी रोड शो, आज भी रोड शो... आपको तो दिल्ली में भेजा है. अरे भाई आप तो दो किलो गाली खाते हो लेकिन कांग्रेस को 4 क्विंटल गालियां देते हो."
'कांग्रेस के पास मुझे गालियां देने का काम'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के पाटन में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पास दो ही काम है, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना." पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी हमने हटाई. कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पाई. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बैंकों में खाते खोल दिए हैं. हम लोग गरीब की चिंता करते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह प्रति दिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं और सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर दो दशक तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने के बाद भी मोदी गरीब बने रहते हैं तो दलितों, गरीबों और जनजातीय लोगों की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है.