Congress President Election: 'राहुल गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए', मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान
Congress President: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की बैठक के बाद कहा कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष पद संभालना चाहिए, सिर्फ वही कांग्रेस का भार उठा सकते हैं.
Mallikarjun Khadge: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक (CWC Meeting) के बाद कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ही कांग्रेस पार्टी (Congre President)का नेतृत्व करना चाहिए, क्योंकि उनमें पार्टी को संकट से उबारने की क्षमता है. सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद (Party President) का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि उन्हें मनाने के लिए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.
खड़गे ने कहा-राहुल गांधी ही कांग्रेस का संकट उठा सकते
एएनआई से बात करते हुए खड़गे ने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई है. मेरी अपनी निजी राय है और यह सभी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को इस समय में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए." दिग्गज नेता ने कहा, "राहुल गांधी अकेले हैं जो कांग्रेस को उठा सकते हैं. वह पार्टी को एकजुट और मजबूत कर सकते हैं. केवल उनके पास भारत जोड़ी कार्यक्रम में भी लोगों को इकट्ठा करने की क्षमता है."
CWC की बैठक में अध्यक्ष पद चुनाव की तारीख तय
पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी वर्चुअल मोड के जरिए बैठक में शामिल हुए.
बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.
पार्टी के बयान के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर के बीच दाखिल किया जा सकता है. स्क्रूटनी अक्टूबर को होगी. इसके अलावा नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.