Karnataka Election: हिमाचल के बाद अब कर्नाटक की तैयारी, खरगे ने दिल्ली में राज्य कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई
Karnataka Assembly Election 2023: हिमाचल में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. खरगे ने सोमवार को राज्य कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है.
Karnataka Assembly Election 2023: हिमाचल प्रदेश में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस ने अगले साल होने वाले नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन नौ राज्यों में कर्नाटक का चुनाव कांग्रेस के लिए खास मायने रखेगा, क्योंकि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक के ही रहने वाले हैं और यहां पार्टी का चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का सवाल होगा. कर्नाटक चुनाव से पहले खरगे ने सोमवार को दिल्ली में राज्य कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
अगले साल यानी कि 2023 में देश के कुल 9 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है.
आलाकमान तय करेगा- जीत के बाद कौन होगा सीएम
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को पार्टी नेताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव जीतने और सत्ता में आने के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन कैबिनेट में मंत्री बनेगा. खरगे ने कहा कि पार्टी के सभी लोगों को मेरी सलाह है कि मिलकर काम करें, अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह लोगों को धोखा देने जैसा होगा. अगर हम आपस में लड़ते हैं, तो हमें जो मिल सकता है, वह भी खो सकता है. इसलिए हम सभी को एकजुट होना चाहिए.
खरगे ने बीजेपी का उदाहरण दिया
कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी तरह लोगों को पार्टी की ओर आकर्षित करना होगा. बीजेपी के लोग पहले से ही कर्नाटक जीतने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि गांवों में जाएं, राज्य भर में यात्रा करें और बीजेपी के मंत्रियों की तरह लोगों को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करें.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृहजिला कलबुर्गी में नेताओं-कार्यकर्ताओं से खरगे ने कहा, ‘‘हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा ताकि कर्नाटक में भी कांग्रेस सत्ता में आए. जीत हासिल करे. मैं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और आप सबको मेरे लिए और अपनी पार्टी के सम्मान के लिए कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और यहां भी सरकार बनाने के लिए के लिए काम करना होगा. अगर हम सत्ता में होते हैं तो हम लोगों के लिए काम कर पाएंगे और विभिन्न जनहितकारी नीतियों को लागू कर पाएंगे और मुझे विश्वास है कि आप हमें शक्ति देंगे.’’
खरगे ने कहा-मुझे हर हाल में कर्नाटक में जीत चाहिए
हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा, इसे कर्नाटक में भी दोहराया जाना चाहिए, सभी को हाथ मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए, मेरा समर्थन आपके साथ है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं अमुक व्यक्ति को नहीं चाहता, चाहे कोई भी हो, मुझे यहां कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार चाहिए.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'पीएम मोदी गुजरात का गौरव', बोले AAP विधायक- समर्थकों से बात करके लूंगा बीजेपी में जाने पर फैसला