Congress President Mallikarjun Kharge: आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों के तहत कांग्रेस जल्द ही 'कांग्रेस–जन संपर्क' अभियान की शुरुआत करेगी. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्यकर्ताओं और नेतृत्व के बीच की दूरी को खत्म करने की कोशिश करेंगे. खरगे सोमवार (21 नवंबर) सुबह 11 से 1 बजे के बीच पार्टी मुख्यालय में सामान्य नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान बिना अपॉइंटमेंट के कोई भी व्यक्ति खरगे से मिल सकता है.
फिलहाल इस तरह हर महीने में दो दिन (हर दूसरे सोमवार) खरगे से मुलाकात की योजना बनाई गई है. कुछ साल पहले कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने भी पार्टी दफ्तर में सामान्य नेताओं से मिलना शुरू किया था, लेकिन यह सिलसिला कुछ हफ्ते में ही बंद हो गया था. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार यह सिलसिला लंबा चलता है या 2014 की तरह ही यह भी कुछ हफ्तों का खेल होगा.
कांग्रेस में ताकत लाना है मकसद
मल्लिकार्जुन खरगे का मकसद है कि कांग्रेस को ताकत मिले. साथ ही कार्यकर्ताओं और नेतृत्व के बीच की दूरी को खत्म किया जा सके. वह इसे लेकर तमाम कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. उनकी परेशानी सुनेंगे और उन्हें हल करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए कोई भी कार्यकर्ता बिना अपॉइंटमेंट उनसे मुलाकात कर सकता है.
7,897 वोटों से जीते थे खरगे
अक्टूबर में मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. उन्हें 9,800 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं ने वोट दिया था. इनमें से 7,897 वोट खरगे के पक्ष में पड़े. वहीं, उनके विरोधी शशि थरूर को एक हजार से ज्यादा वोटों से ही संतोष करना पड़ा. नए अध्यक्ष की रेस में शुरुआत से ही मल्लिकार्जुन खरगे को आगे बताया जा रहा था. इसका बड़ा कारण ये है कि गांधी परिवार से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का समर्थन खरगे को मिला था.
ये भी पढ़ें:
'गुजरात में इस बार तोड़ने हैं सारे रिकॉर्ड', पीएम मोदी बोले- हमेशा मिला है जनता का आशीर्वाद