Mallikarjun Kharge on Narendra Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार को घेरा है. सोमवार (26 अगस्त, 2024) को पार्टी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पांच बड़े पॉइंट गिनाए और कहा कि जब खुद पीएम मोदी ही ये सब कर सकते हैं तो फिर उनके समर्थकों से किसानों के अपमान के अलावा और क्या ही उम्मीद की जा सकती है.


मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्ट के मुताबिक, "खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरी संसद में किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी की अपमानजनक संज्ञा दी थी…यहां तक कि संसद में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इन्कार कर दिया. पीएम एमएसपी पर कमेटी और किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा भी किया था."






मोदी सरकार के डीएनए तक ले पहुंचे बात!


सोशल मीडिया पोस्ट में पांच बिंदुओं के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "जब पीएम मोदी ये सब खुद कर सकते हैं तो उनके समर्थकों से शहीद किसानों के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है! ये शर्मनाक और घोर निंदनीय किसान-विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का डीएनए है."


खेल-खेल में कंगना रनौत बन गईं MP- कांग्रेस नेता


कांग्रेस चीफ से इतर सोमवार को पार्टी के सीनियर नेता दीपक बाबरिया ने कंगना रनौत को घेरा. उन्होंने कहा कि वह खेल-खेल में सांसद बन गई हैं. उनका पिछला इतिहास राजनीति से दूर-दूर तक का नहीं है. बयानबाजी करने से पहले उन्हें थोड़ा सोचना चाहिए.


कंगना रनौत ने क्या कुछ कहा था? जानिए


एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आईं कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान हत्या और रेप का आरोप लगाया था. एक पॉडकास्ट में वह बोली थीं कि जब देश में किसान आंदोलन कर रहे थे, उस दौरान केंद्र नेतृत्व सशक्त नहीं होता तो यहां पर बांग्लादेश जैसे हालात बनने में देर नहीं लगती. रोचक बात है कि बीजेपी ने भी उनके इस बयान से सोमवार को किनारा कर लिया.


यह भी पढ़ें- कंगना रनौत के बयान से BJP का किनाराः राहुल गांधी ने उठा दिए नीति-नीयत पर सवाल, दे दिया यह बड़ा बयान!