Manmohan Singh Death: 'शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खरगे
Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गुरुवार को एडमिट कराया गया था.
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शोक जताया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति, राष्ट्र निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा भारतीय इतिहास में अंकित रहेगा.
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, निःसंदेह, इतिहास आपका मूल्यांकन विनम्रता से करेगा मनमोहन सिंह जी! पूर्व प्रधान मंत्री के निधन से भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, बेदाग सत्यनिष्ठ नेता और अद्वितीय कद का एक अर्थशास्त्री खो दिया है. आर्थिक उदारीकरण और अधिकार-आधारित कल्याण प्रतिमान की उनकी नीति ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को गहराई से बदल दिया, भारत में एक मध्यम वर्ग का निर्माण किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.
Undoubtedly, history shall judge you kindly, Dr. Manmohan Singh ji!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 26, 2024
With the passing of the Former Prime Minister, India has lost a visionary statesman, a leader of unimpeachable integrity, and an economist of unparalleled stature. His policy of Economic Liberalisation and… pic.twitter.com/BvMZh3MFXS
'इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा उनका योगदान'
मल्लिकार्जुन खरगे आगे लिखा "मैं एक आजीवन वरिष्ठ सहयोगी, एक सौम्य बुद्धिजीवी और एक विनम्र आत्मा के नुकसान पर शोक व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारत की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया, जो अटूट समर्पण के साथ रैंकों में ऊपर उठे. मुझे श्रम मंत्री, रेल मंत्री और समाज कल्याण मंत्री के रूप में उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा होने पर गर्व है. शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति, राष्ट्र निर्माण में उनका अपार योगदान हमेशा भारतीय इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा."
'हमेशा संजोकर रखा जाएगा उनकी विरासत'
खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्हें इस भारी नुकसान से उबरने की शक्ति मिले. भारत के विकास, कल्याण और समावेशिता की नीतियों को आगे बढ़ाने की उनकी विरासत को हमेशा संजोकर रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.