Mallikarjun Kharge : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसमें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच गुरुवार (8 दिसंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने प्रदेश में पार्टी की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने राज्य में पार्टी की इस जीत का श्रेय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की "भारत जोड़ो यात्रा" (Bharat Jodo Yatra) को भी दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सरकार गठन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पर्यवेक्षक हिमाचल जाएंगे और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
खरगे ने बताया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. ये दोनों नेता और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे और दूसरी औपचारिकताओं को लेकर फैसले करेंगे.
"लोकतंत्र में होती रहती है हार-जीत"
हिमाचल प्रदेश में जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयास से यह नतीजा आया है. मैं प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं. इसके अलावा उन्होंने बताया, राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" का भी जीत में बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके बाद खरगे ने गुजरात में पार्टी की हार पर कहा, "जहां हारे हैं उसे स्वीकार करेंगे. जहां जीते हैं, वहां बधाई देंगे. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है". खरगे बोले, हम देखेंगे, जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी और आज नतीजे घोषित हो रहे हैं.
अमित शाह ने कैसे कराया कांग्रेस का कांग्रेसियों से मुकाबला और बीजेपी ने बना डाला जीत का रिकॉर्ड