Mallikarjun Kharge Lashes Out at Media: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो पार्टी जीतने वाली है, उसको हराओ मत. मीडिया उनसे गुजरात में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में जानना चाह रही थी. एक पत्रकार ने जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसी बयान का जिक्र करते हुए सवाल किया तो खरगे ने नाराजगी जाहिर की. खरगे का कथित तौर पर मीडिया पर भड़कने का एक वीडियो कुछ सोशल प्लेटफॉर्म पर चल रहा है.


क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने?


वीडियो में खरगे कहते दिख रहे हैं, ''कल हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस अहमदाबाद में होने वाली है, चीजें वहां पर हम बताएंगे, यहां पर जो चीजें बतानी थीं, हमने बता दी हैं.'' इतने में एक रिपोर्टर ने पूछ लिया, ''कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि गुजरात का मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से होगा, तीन डिप्टी सीएम होंगे एसटी.. (अस्पष्ट).. से, क्या कहेंगे इसके बारे में? जवाब में खरगे ने कहा, ''देखो अब मैं तो अध्यक्ष हूं, मुझे तो वो निर्णय का मालूम नहीं है.''


इस बीच रिपोर्टर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसी बयान का जिक्र छेड़ा तो खरगे बोले, ''अरे सुनो, आप मुझे पूछ रहे कि अशोक गहलोत से? देखो ऐसा ही कन्फ्यूजन क्रिएट मत करो. जो पार्टी जीतने वाली है, उसको हराओ मत.''


सीटों के सवाल पर खरगे ने दिया यह जवाब


जब पूछा गया कि गुजरात में कांग्रेस की कितनी सीटें आएंगी तो खरगे ने कहा, ''गुजरात में बहुमत आएगा, हमारी सरकार बनेगी.'' उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हो चुका है और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.


इस बीच खरगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बयान को लेकर बीजेपी और आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. हाल में एक सभा में खरगे ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी थी. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरगे के बयान को अपनी एक रैली में उछाल दिया.


यहां तक कि टीवी पर कई विश्लेषक बताने लगे के खरगे के बयान से कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष या पार्टी से किसी ने इस बयान पर कोई खेद प्रकट नहीं किया. वहीं, ज्यादार जनमत सर्वेक्षणों में कांग्रेस का ग्राफ बीजेपी के मुकाबले नीचे बताया गया, ऐसे में खरगे के मीडिया पर भड़कने को पार्टी को लेकर माहौल से उपजी खिन्नता से जोड़कर देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Congress On Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का वार, '24 कैरेट गद्दार', कपिल सिब्बल पर भी दिया बयान