Mallikarjun Kharge Targets PM Modi: कांग्रेस लगातार अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग कर रही है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र पर निशाना साधाते हुए कहा, पीएम मोदी ने अडानी की मदद की है और हम उसी की बात कर रहे हैं. इसके बीच बैकवर्ड और फॉरवर्ड का सवाल कहां से आ गया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बैंक भी कमजोर हो रहे हैं. हम जेपीसी के मुद्दे पर ही लड़ रहे हैं. वो क्यों डर रहे हैं, क्योंकि दाल में कुछ काला है." खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की संसद स्पीच का भी जिक्र किया. खरगे ने कहा कि राहुल गांधी जी सच बोल रहे हैं, उन्होंने पार्लियामेंट में सच्ची बातें कही हैं, तो क्या ये गलत है.
'हम लूटते रहेंगे, तुम चुप रहो'
सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राहुल जी को बोलने नहीं दे रहे हैं, इसका मतलब यही है कि हम लूटते रहेंगे, तुम चुप रहो. आज भी राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखी है कि मुझे बोलने दो, फिर भी उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. इस देश में आगे चलकर तानाशाही आएगी.
'मोदी सरकार जेपीसी से नहीं भाग सकती'
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार JPC से भाग नहीं सकती! PNB और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे! OBC वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ? SBI/LIC को नुकसान आपके 'परम मित्र' ने पहुंचाया ! एक तो 'चोरी' में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग! शर्मनाक!"
नड्डा पर बरसे जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "JP नड्डा हमेशा की तरह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं. वे ऐसा करके नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव कर रहे हैं. इस सच को सामने आना ही था और अब आ गया है. आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद नड्डाजी. अब कृपया अडानी पर भी थोड़ी ईमानदारी दिखाएं."
ये भी पढ़ें-