Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार (2 जून, 2024) को आगे की रणनीति को लेकर लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. इसमें खरगे पार्टी के प्रत्याशियों को मतगणना में एहतियात बरतने को लेकर दिशा निर्देश देंगे.
अपने आवास पर करीब ढाई घंटे तक चली इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मीटिंग में गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल रहे, इस दौरान चर्चा की गई कि मतगणना के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,
उन्होंने बताया कि हमने चुनाव आयोग से भी रविवार (2 जून,. 2024) को मिलने का समय मांगा है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (1 जून) को दावा किया कि उनके गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 से अधिक सीटें मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियां एग्जिट पोल को लेकर होने वाली डिबेट में हिस्सा लेंगे. पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (31 मई) को एग्जिट पोल पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.
दरअसल विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, शरद पवार, रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंपई सोरेन, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित कई नेता शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव हुआ खत्म
लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के लिए 57 सीटों पर शनिवार (1 जून, 2024) को वोटिंग हुई. इससे पहले 6 चरणों में मतदान हो चुका है. अब 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
इस चुनाव में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया है.