Mallikarjun Kharge: 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होनी है. 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनावी मैदान में कांग्रेस के दो दिग्गज हैं. एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक रहे हैं तो दूसरी तरफ शशि थरूर (Shashi Tharoor) हैं, जो ये बात कह चुके हैं कि वे किसी भी हालत में अब पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस ने शशि थरूर को सिर्फ विपक्ष के खिलाफ एक छवि के रूप में पेश किया है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार हैं. इन खबरों पर अब खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.
'यह चुनाव निष्पक्ष तरीसे से हो रहा है'
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स बिल्कुल झूठी हैं. उन्होंने कहा, "मैं 55 साल से पार्टी में हूं, प्रतिनिधि मुझसे मिलने आ रहे हैं. मेरा काम उनसे मिलना है और वोट मांगना है. यह चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से हो रहा है."
इससे पहले, श्रीनगर में उन्होंने कहा, "यह एक आंतरिक चुनाव है. यह घर में दो भाइयों की तरह है, जो लड़ नहीं रहे हैं, बल्कि अपनी बात रख रहे हैं और एक-दूसरे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं." खड़गे ने कहा कि चुनाव अभियान इस बारे में नहीं है कि कोई विशेष उम्मीदवार पार्टी का अध्यक्ष बनने पर क्या करेगा, बल्कि यह है कि वे एक साथ क्या कर सकते हैं.
'अगर मैं अध्यक्ष बना तो...'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मेरा विश्वास है... मैं क्या करूंगा यह सवाल नहीं है. सवाल यह है कि हम दोनों मिलकर देश और पार्टी के लिए क्या करेंगे, यह महत्वपूर्ण है." खड़गे ने यह भी कहा कि अगर वे अध्यक्ष बनते हैं तो वे पार्टी के उदयपुर डेक्लरेशन (Congress Udaipur Declaration) को लागू करेंगे.
'अमित शाह देश को बांटने की बात करते हैं'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस (Congress) पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. इस पर खड़गे ने प्रतिक्रिया दी. खड़गे ने कहा कि अगर आज देश समृद्ध हो रहा है, तो यह कांग्रेस पार्टी के कारण है. उन्होंने कहा कि अमित शाह की आदत है कि वह देश को बांटने की बात करते हैं और जहां कहीं भी जाते हैं देश को एकजुट नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें-