Mallikarjun Kharge On INDIA Alliance PM Face: लोकसभा चुनाव 2024 में 'इंडिया' गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे को लेकर बुधवार (1 नवंबर) को कहा, ''चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और डिसाइड (फैसला) करेंगे.''



छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस? मल्लिकार्जुन खरगे ये बोले


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुकमा जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर खरगे ने कहा, ''उन्हें (बीजेपी) जो कहना है, कहने दो, हम 75 सीटों से ज्यादा जीतेंगे, उससे कम नहीं.''


चुनावी मुद्दे क्या रहेंगे?


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए चुनावी मुद्दा क्या है, इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''किसानों की समस्या दूर करेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मदद करेंगे, महिलाओं को सिलेंडर देंगे.'' मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह पूछे जाने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''उस वक्त जो विधायक चुनकर आएंगे वो तय करेंगे...''


मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना


चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वे पूरे किए जाएंगे. कांग्रेस ने एयरपोर्ट और कारखाने बनाए, बीजेपी ने उन्हें अमीरों को बेच दिया. उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर बड़ी मेहनत से इस देश को बनाया है. जो आदमी देश की संपत्ति बेचता है वो देश की भलाई के बारे में नहीं सोचता है.


यह भी पढ़ें- 'राजनीतिक पार्टी को चंदा देने वाले गोपनीयता चाहते हैं, ताकि...', इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में बोली सरकार