Mallikarjun Kharge on Rana Sanga: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा और देश के अन्य हिस्सों में जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान दी, हम उनका सम्मान करते हैं.
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राणा सांगा राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं और उनके बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती. रामजी लाल सुमन की उस टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस सदन में अगर देश के हीरो को कोई बेइज्जत करता है. मैं नहीं मानता हूं कि ये मुद्दा सिर्फ हमारे सुमन जी का है. वो काफी सीनियर नेता हैं, लेकिन जो राणा सांगा को लेकर उन्होंने वक्तव्य दिया है. भले ही उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस बयान को कैसे कोई मंजूर करेगा. इसलिए मैं कहता हूं कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता इस बयान को खारिज करें.
सांसद के घर पर हमले की निंदा करता हूं: खरगे
नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति की टिप्पणी का समर्थन करत हुए कहा, 'आपने जो बातें रखी हैं, हम उसका स्वागत करते हैं. इस देश में जो भी देशभक्त हैं. देश के लिए लड़े हैं, उनका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कानून अपने हाथ में लेकर कोई अगर किसी के घर पर जाकर तोड़फोड़ करता है, अगर कोई उसकी संपत्ति को तोड़ता है. ये हम कभी नहीं मानेंगे. इसकी मैं निंदा करता हूं. सभापति जी आपकी बात से हम सहमत हैं, लेकिन इन्होंने वो मुद्दा उठाकर घर पर तोड़फोड़ की, उसकी गाड़ी तोड़ते हैं. ये अपमानजनक दलितों के खिलाफ जो हो रहा है, उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे. उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.'
राणा सांगा देश के हीरो: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो सदन की कार्यवाही से डिलीट हो गया, वो दोहराया नहीं जाना चाहिए, लेकिन उसी को दोहराया जा रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि राणा सांगा इस देश के हीरो थे. वो बहादुर थे, हमारे हीरो थे. राणा सांगा किसी भी जाति-धर्म के हीरो नहीं है. वो देश के हीरो हैं.
सुमन की टिप्पणी की निंदा की जाए: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सुमन की टिप्पणी निंदनीय है और देश के वीरों का अपमान है. उन्होंने आसन से आग्रह किया कि सुमन की टिप्पणी की सदन में निंदा की जाए ताकि सही संदेश जाए.
रामजी लाल और खरगे पर भड़के राधा मोहन दास अग्रवाल
बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा कि अगर उन्होंने महसूस कर लिया होता तो उन्होंने सदन के भीतर या बाहर इस पर स्पष्टीकरण दिया होता कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था. मैंने जो कुछ कहा उसके लिए शर्मिंदगी महसूस करता हूं तो बातें उसी दिन खत्म हो गई होती. उन्होंने कहा, 'मैं मरते-मरते मर जाऊंगा, लेकिन अपनी बात वापस नहीं लूंगा. जब तक जीवित रहूंगा, तबतक वापस नहीं लूंगा. ये बताता है कि उन्होंने जो कुछ कहा सोच-समझकर होश-हवास में कहा. नियोजित तरीके से कहा. ये इंडि गठबंधन की मानसिकता को दिखाता है. एक बार सदस्य के कारनामे को छोड़ा जा सकता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने जो इस सदन में कहा वो अक्षम्य है. वो अपराधियों को पूरी तरह संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने राणा सांगा को जानबूझकर दलित समाज से जोड़कर राणा सांगा को दोबारा अपमानित किया है. ये कांग्रेस की सोची-समझी मनसा है. अंबेडकर ने कहा था कि चाहे जो हो जाए, कांग्रेस में कभी भी नहीं जाया जा सकता है. रामजी लाल सुमन और कांग्रेस पार्टी माफी मांगे.'
राणा सांगा को लेकर रामजी लाल ने क्या कहा था?
सपा सांसद ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, 'ये तो बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है, वे तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते हैं. इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था तो मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.' उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित उनके आवास पर हमला कर दिया था.