Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (13 फरवरी) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कहा कि लोगों ने पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.
मल्लिकाजुन खरगे ने कहा, ''यह वास्तव में कर्नाटक के लोगों की जीत है. उन्होंने अपने प्रगतिशील भविष्य, अपने कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए मतदान किया है. हाथ जोड़कर, हम पर विश्वास करने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. कांग्रेस पार्टी 5 गारंटियों को लागू करेगी. जय कर्नाटक! जय हिन्द!''
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का किया जिक्र
खरगे ने आगे कांग्रेस वर्करों, राज्य के नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्होंने जमीन पर बहुत मेहनत की. यह जीत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के सामूहिक नेतृत्व के कारण भी संभव हुई है.
पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष खऱगे ने दावा किया कि लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन किया. उन्होंने बीजेपी के खराब प्रशासन का खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए वोट किया. यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.
क्या परिणाम रहा?
कर्नाटक चुनाव को लेकर इलेक्सन कमीशन के दोपहर 2.30 बजे तक आकंडों के मुताबिक, राज्य की 224 सीटों में कांग्रेस 36 पर जीत चुकी है और 101 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 17 जीत चुकी है तो 45 पर आगे चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस 14 पर आगे चल रही है तो सात जीत चुकी है. किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है.