Congress On Rojgar Mela: बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली होने का दावा किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने तो सालाना 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा 8 साल में 18 करोड़ नौकरियां कहां हैं?


खरगे ने एक ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "मोदी जी, सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं. आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बांट रहे हैं, वो केवल ‘ऊंट के मुंह में जीरा है’! खाली पद भरने की प्रक्रिया है. आपने तो सालाना 2 करोड़ नई नौकरियां देने का वादा किया था. युवाओं को बताइए कि 8 साल की 16 करोड़ नई नौकरियां कहां हैं?" 


 






पीएम ने बांटे 71,000 नियुक्ति पत्र


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार (20 जनवरी) को ‘रोजगार मेला’ में 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "यह 2023 का पहला रोजगार मेला है. इसके साथ नए साल की शुरुआत उज्ज्वल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है. नौकरी पाने वाले सभी युवाओं और उनके परिवारों को बधाई. आने वाले दिनों में अभी और लाखों परिवारों को सरकारी नौकरी मिलने वाली है."


रोजगार मेला में बोले पीएम मोदी


रोजगार मेला में पीएम मोदी ने कहा, "इससे युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है. रोजगार मेले का ये निरंतर आयोजन हमारी सरकार की पहचान बन चुके हैं. ये दर्शाता है कि कैसे सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है." बता दें कि एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाते हैं. 


ये भी पढ़ें-Gehlot Vs Pilot: सीएम अशोक गहलोत ने बताया 'कोरोना' तो क्या-क्या बोल गए सचिन पायलट? जानें