Congress Plenary Session: कांग्रेस ने रायपुर में चल रहे अपने अधिवेशन में शुक्रवार (25 फरवरी) को लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता और थर्ड फ्रंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (25 फरवरी) को कहा कि थर्ड फ्रंट से बीजेपी की मदद होगी. 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एक ठोस विकल्प देने के मकसद से समान विचार वाले दलों के साथ तालमेल करना चाहती है. उन्होंने पार्टी के 85वें महाधिवेशन में दिए अपने भाषण में केंद्र सरकार पर देश को तोड़ने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार में बैठे लोगों का डीएनए गरीब विरोधी है. दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार आए दिन विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लगे हुए हैं. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई कि क्या इस गठबंधन में कांग्रेस होगी या फिर उसे बिना महागठबंधन बनेगा. 


'आंदोलन करना होगा"


खरगे ने मोदी सरकार पर 'नफरत का माहौल’, महंगाई, बेरोजगारी और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को लेकर तीखा प्रहार किया. खरगे ने विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए कहा, 'हम बीजेपी को पराजित करने के लिए एक ठोस विकल्प देने के मकसद से समान विचार वाले दलों को एकजुट करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के प्रजातंत्र को तोड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा. 


खरगे ने कहा, 'आज सत्ता में बैठे लोग जनता के अधिकारों पर हमला बोल रहे हैं, आज सबको ‘सेवा, संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान’ का संकल्प लेना होगा.' उन्होंने कहा कि आज देश सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस महाधिवेशन को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने ईडी का छापा पड़वाया. 


'मैं बेहद भावुक हूं'


खरगे ने दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह बयान बड़ी नाकामी है कि चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और उस पर हमला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, 'आज मैं बेहद भावुक हूं क्योंकि आप सभी उस गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे हैं जिसे हमारे महान नेता ने अपने समर्पण से सींचा.' 


ये भी पढ़ें- रायपुर अधिवेशन में सोनिया गांधी ने दिया रिटायरमेंट का संकेत, बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव