Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वो अभी तक कई राज्यों का दौरा कर अपने लिए वोट मांग चुके हैं. इसी के तहत वह राज्य पार्टी इकाइयों के युवा प्रतिनिधियों के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर में घोषित संगठनात्मक सुधारों को लागू करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी में आधे पद और चुनावों में भी 50 प्रतिशत टिकट 50 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को मिलेंगे.
इतना ही नहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक खुले पत्र में यह भी घोषणा की कि पार्टी के वफादारों को सभी महत्वपूर्ण पदों पर वरीयता दी जाएगी. साथ ही 50 साल से कम उम्र के सभी लोगों के लिए आधे पदों को रखने के लिए '50 अंडर 50' फॉर्मूले सहित उदयपुर घोषणापत्र को लागू करने को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाला कोई भी पार्टी पदाधिकारी इस पद पर नहीं रहेगा.
'पार्टी मशीनरी को करेंगे मजबूत'
वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह सभी स्तरों पर पार्टी मशीनरी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. सभी लंबित नियुक्तियों को तुरंत किया जाएगा. पार्टी के सभी स्तरों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की जाएगी. प्रमुख नियुक्तियों में हमारे कार्यकर्ताओं की भूमिका होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर समय-समय पर प्रशिक्षण मिलेगा.
शशि थरूर बनाम मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर भी खूब चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मतदान के लिए अब महज चार दिन का समय बचा है. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी. ऐसे में खड़गे और थरूर दोनों ही जमकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं, पार्टी के चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने दोहराया कि चुनाव गुप्त मतदान से होगा. उन्होंने कहा कि गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए मतगणना से पहले राज्यों के मतपत्रों को मिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
PM Modi in Himachal Pradesh: आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा का दौरा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, देंगे सुविधाओं वाला दिवाली गिफ्ट