'अमृतकाल की यात्रा में बढ़ गई जनता से लूट की मात्रा', महंगाई को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 9 सालों में...
Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से शेयर किए गए वीडियो में गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, आटा, चावल जैसी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दामों की 2014 की कीमतों से तुलना की गई है.
Mallikarjun Kharge Slams BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (29 मई) को महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार और बीजेपी को निशाने पर लिया. मल्लिकार्जुम खरगे ने एक कवितानुमा ट्वीट करते हुए लिखा कि 9 सालों में जानलेवा महंगाई, बीजेपी ने लूटी जनता की कमाई. हर जरूरी चीज पर GST की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुश्वार.
खरगे ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें 2014 के दामों से चीजों की आज की कीमतों की तुलना की गई है. उन्होंने महंगाई न होने की बात करने को बीजेपी का अहंकारी दावा बताया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि महंगाई तो दिखती नहीं या ये महंगी चीज हम खाते ही नहीं. ''अच्छे दिनों'' से ''अमृतकाल'' की यात्रा, महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा.
खरगे ने वीडियो में क्या शेयर किया?
मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से शेयर किए गए वीडियो में गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, आटा, चावल, सरसों का तेल, देसी घी, दूध, दाल, जैसी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दामों की तुलना की गई है. वीडियो में इन सभी चीजों की 2014 में क्या कीमत थी और अब क्या दाम हैं, इसके बीच का अंतर दिखाया गया है.
वीडियो में कहा गया है कि महंगाई की मार 9 सालों से देश भुगत रहा है. खरगे की ओर से शेयर किए गए वीडियो में लिखा है कि बीजेपी की लूट से जानलेवा महंगाई, 9 सालों में नहीं हुई कोई कार्रवाई.
क्या खरगे करा पाएंगे गहलोत-सचिन के बीच सुलह?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी घमासान को खत्म करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार (29 मई) को बैठक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में खरगे दोनों नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकर बातचीत कर सकते हैं.
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बाद इस बैठक का आयोजन किया गया है. हालांकि, इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब को लेकर भी रणनीति बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: