'मोदी सरकार की लूट से बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी, जनता देगी जवाब'- खरगे ने साधा निशाना
Inflation And Unemployment: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार विज्ञापनों की लीपापोती से अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है.
Inflation And Unemployment: टमाटर से लेकर तमाम सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम आदमी की रसोई का पूरा बजट गड़बड़ा गया है. इसे लेकर अब विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर घेरा. खरगे ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और बीजेपी सत्ता के लालच में पड़ी है. जनता बीजेपी के खोखले नारों का जवाब उसके खिलाफ वोट करके देगी. खरगे ने महंगाई दर और मनरेगा का भी ट्विटर पर जिक्र किया.
'सब्जियों के दाम छू रहे आसमान'
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है. पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है. सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में बेरोजगारी दर 8.45% हो गया है. गांवों में बेरोजगारी दर 8.73% है. गांवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं. ग्रामीण वेतन दर घटा है."
भाजपा को सत्ता से साफ करेगी जनता- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, नरेंद्र मोदी जी देश की जनता जानती है कि चुनाव के पहले आप किसी “अच्छे दिन”, “अमृत काल” जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाएं. पर इस बार ऐसा नहीं होगा, जनता जागरूक हो चुकी है और आपके ये खोखले नारों का जवाब भाजपा के खिलाफ वोट देकर करेगी. माफ तो क्या जनता भाजपा को सत्ता से साफ कर देगी.
मोदी सरकार की लूट से महँगाई और बेरोज़गारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 5, 2023
▫️सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
▫️देश में बेरोज़गारी दर 8.45% हो गया है।गाँवों में बेरोज़गारी दर 8.73% है।
▫️गाँवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं। ग्रामीण वेतन… pic.twitter.com/G0qRE0ZRI5
सेना में रिक्तियों को लेकर उठाए थे सवाल
इससे पहले खरगे ने सेना में खाली पड़े पदों को भरने का मुद्दा भी उठाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी राजनीतिक दलों को तोड़ने का पूरा समय है, लेकिन सेना में रिक्तियों को भरने का समय नहीं है. खरगे ने उस खबर का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा, जिसमें दावा किया गया था कि सेना में मेजर और कैप्टन स्तर के अधिकारियों की कमी है और ऐसे में वह अपने मुख्यालयों में कर्मियों की तैनाती में कटौती की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- शिवसेना-एनसीपी के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस में फूट का खतरा? अटकलों का बाजार हुआ गर्म