Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार (21 सितंबर 2024) को जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने आरएसएस और बीजेपी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरएसएस-बीजेपी की जहरीली मानसिकता से नहीं डरेगी और राहुल गांधी को दी गई धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया.


हम बिरयानी खाने पाकिस्तान नहीं गए- खरगे


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है, ये सब झूठ है. वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं." कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, "हम तो बिरयानी खाने नहीं गए थे... हम तो पाकिस्तान को गले लगाने नहीं गए थे. गले आपने लगाया और दोष हमे दे रहे हैं. मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी."


'जुबान काटने की बात करते BJP-RSS'


कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ नफरत की माहौल तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, "बीजेपी और आरएसएस के नेता, जिनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं, वे हमारे नेताओं की जुबान काटने की बात करते हैं. राहुल गांधी पर सच बोलने के लिए हमला किया जाता है और उनके खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जाता है. जैसा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया था."


'पीएम मोदी दे रहे भड़काऊ भाषण का बढ़ावा'


कांग्रेस अध्यत्र खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी और आरएसएस के ऐसे भड़काऊ भाषणों को नजरअंदाज कर देते हैं. वह इन नेताओं पर लगाम लगाने और इनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं, क्योंकि वह उनसे डरते हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जम्मू पहुंचे खरगे ने कहा कि राहुल गांधी को आतंकवादी करार दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं और कार्रवाई नहीं करके लोगों को उकसा रहे हैं."


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर टूरिज्म पर निर्भर है, इसलिए यहां के टूरिज्म को बेहतर बनाएंगे ताकि लोगों का जीवन और अच्छा हो सके. उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार आएगी तो बिजली कटौती की किल्लत दूर करेंगे. युवाओं की मुश्किलों को भी खत्म करेंगे. दरबार मूव को फिर से शुरु करेंगे." (इनपुट एजेंसी से भी)


ये भी पढ़ें : 'झूठा प्रचार करने में हमारे गृहमंत्री सबसे आगे', जम्मू-कश्मीर पहुंचकर अमित शाह को लेकर ऐसा क्यों बोले खरगे?