Mallikarjun Kharge On Adani Row: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (11 फरवरी) को झारखंड (Jharkhand) में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने संसद में मुद्दा उठाया. एक व्यक्ति जिसकी आमदनी 2019 में सिर्फ 1 लाख करोड़ थी, ढाई साल में उसकी संपत्ति 13 लाख करोड़ हो गई. 


खरगे ने आगे कहा कि जो 2 लाख कमा रहा है क्या उसकी संपत्ति इतनी बढ़ेगी? कौन सा ऐसा जादू है जिसने यह कर दिया? उन्होंने कहा कि अडानी जी को मोदी जी सरकारी पैसा देते रहे. एलआईसी का पैसा है. मोदी जी ने अडाणी जी को 13 लाख करोड़ का आदमी बनाया. मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं. राहुल गांधी के भाषण को असंसदीय कहकर हटा दिया गया. 


"पीएम मोदी में बहुत अहंकार आ गया है"


पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में बहुत अहंकार आ गया है, लेकिन अहंकार किसी का नहीं टिकता है. देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. 2014 में मोदी कहते थे मेरी सरकार आने के बाद महंगाई कम करूंगा. मैं पीएम मोदी से पूछता हूं, अब कहां हैं आप? झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड की सरकार अच्छी चल रही है. हम लोग किसान के लिए लड़ते हैं. 


अडानी मामले पर सरकार से पूछे सवाल


इससे पहले केंद्र पर निशाना साधते हुए खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा था कि देश जवाब चाहता है- क्या अडानी (Adani) घोटाले की जांच नहीं होनी चाहिए? क्या LIC का पैसा, जो अडानी की कंपनियों में लगा है, उसकी गिरती कीमतों पर सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए? क्या SBI व दूसरे बैंकों की ओर से अडानी को दिए गए 82,000 करोड़ के लोन के बारे में सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. क्या कारण है कि मोदी जी और पूरी सरकार संसद में अडानी शब्द भी नहीं बोलने देती?


ये भी पढ़ें- 


Maulana Madani: 'BJP-RSS से कोई अदावत नहीं', जमीयत चीफ मदनी ने हिंदुत्व-पाकिस्तान-इस्लाम पर कही ये बातें