Congress Vs BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी समूह के मामले को लेकर शुक्रवार (10 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या अडानी को लेकर जांच नहीं होनी चाहिए? हमने तो सिर्फ जेपीसी की मांग की है. 


खरगे ने कहा कि एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में लगा है, उसके नुकसान पर क्या सवाल नहीं होना चाहिए? क्या एसबीआई के अडानी को दिए गए कर्ज की चर्चा नहीं होनी चाहिए? अडानी के शेयर एक लाख करोड़ क्यों गिर गए? उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के एजेंट के रूप में उन्हें कई देशों में ठेके दिलाए. इतना होने के बाद भी पीएम मोदी उनका नाम नहीं ले रहे हैं और हमारे सवाले के जवाब भी नहीं दिए.  


'हर बात पर वे कह रहे थे'


कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि पीएम मोदी अपने दोस्त अडानी पर मेहरबान हैं. इस कारण चर्चा नहीं चाहते. हम सवाल करते हैं कि आपके (पीएम मोदी) एक नज़दीकी दोस्त की संपत्ति कैसे बढ़ी तो इस पर भी उन्हें आपत्ति थी. हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए. उन्होंन आगे बताया कि मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है, लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया गया. 


नेहरू परिवार पर क्या बोले? 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी संसद में नेहरू और गांधी परिवार के नाम को लेकर कह रहे हैं. यह कोई बात है? हमसे वो सवाल करते हैं कि 60 साल में क्या किया? सवालों के जवाब नहीं देते. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनसे पूछिए (पीएम मोदी) कि नाना के नाम का कौन सरनेम लगाता है? उन्हें संस्कृति की समझ नहीं है? 


बता दें कि पीएम मोदी ने संसद में गुरुवार (9 फरवरी) को कहा था कि मुझे ये समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है, क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में. क्या शर्मिंदगी है. इतना बड़ा महान व्यक्तित्व अगर आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है और हमारा हिसाब मांगते रहते हो. 


यह भी पढ़ें- SC New Judges: सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 2 और जज, अब न्यायाधीशों की पूरी संख्या के साथ काम करेंगी शीर्ष अदालत