Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैदराबाद भारत जोड़ो यात्रा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मोरबी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब बंगाल में ऐसा हादसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों के श्राप के कारण हुआ. वो झूठ बोलते हैं. खरगे ने आगे कहा, सीएम केसीआर और पीएम मोदी में कोई फर्क नहीं है. दोनों एक ही हैं.
खरगे ने कहा कि केसीआर अलग-अलग राज्य जा कर नेताओं से मिल रहे हैं. पहले तो तुम अपना घर संभालो. कन्याकुमारी से कश्मीर तक फैली कांग्रेस को क्यों कमजोर कर रहे हो. अगर आप बीजेपी के खिलाफ हैं तो क्यों उनके कृषि कानून समर्थन किया? तीन तलाक के खिलाफ कानून को समर्थन दिया. दूसरी तरफ कहते कि हम देश में गैर बीजेपी सरकार लाना चाहते हैं. अगर कोई गैर बीजेपी सरकार लाएगा तो वो राहुल गांधी के नेतृत्व में हम लाएंगे.
'देश तबाह हो जाएगा'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोरबी घटना को लेकर कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. अगर इस झूठ का समर्थन करेंगे तो देश तबाह हो जाएगा. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत किया इसीलिए मोदी पीएम बने घूम रहे हैं. उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का एलान हो गया लेकिन गुजरात चुनाव की तारीख को लेकर घोषणा नहीं हुई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोरबी में जैसा पुल गिरा वैसे और पुल का उद्घाटन करना है. देश नहीं बचेगा तो क्या मिलेगा?
अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी की अगुवाई पर मुहर लगाते हुए कहा, "वक्त को बदलना सीखो, हर हाल में राहुल जी के साथ चलना सीखो. मोदी छोटी चीजों पर गुरूर करते हैं, लेकिन उस परिंदे का क्या जिसका लक्ष्य आसमान है!
यह भी पढ़ें-