'6 दशक बाद उन्हें प्रायश्चित करने की सूझी', मल्ल्किार्जुन खरगे का बीजेपी-RSS पर निशाना
Mallikarjun Kharge on BJP: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने आज़ादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया वो कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हैं. नाखून कटा कर शहीद बनते हैं.
Mallikarjun Kharge on BJP: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (15 अगस्त) को केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘आज मोदी सरकार – ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है. हमें खुशी है कि 6 दशक के बाद उन्हें प्रायश्चित करने की सूझी है, अपनी गलती का एहसास हुआ है. हालांकि, उससे पहले उन्हें तिरंगे को फहराने से परहेज था. सच्चाई यह है कि हमारे देश के लोग पिछले 100 सालों से ‘हर दिल तिरंगा’ मना रहे हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुतबिक, 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. वे केवल नफरत फैलाने के इरादे से 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मना रहे हैं. खरगे ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया.
कुछ लोग कहते है आजादी आसानी से मिली- कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ‘आजादी की लड़ाई में सभी जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और सभी ने देश के लिए कुछ ना कुछ त्याग किया. सभी प्रांत, भाषा, प्रदेश के लोग मिलकर एक सशक्त भारत का निर्माण करते हैं. "विविधता में एकता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रचार करते हैं कि हमें आजादी आसानी से मिल गई, लेकिन सच्चाई यह है कि लाखों लोगों ने बलिदान दिया, अपना घरबार छोड़कर भटकते रहे और यहां तक कि संपन्न परिवारों के लोगों ने भी जेलों में समय बिताया है.
क्रांतिवीरों के योगदान को याद करने और उनके विजन पर चलने की जगह आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे केवल नफरत फैलाने की मंशा से “विभाजन विभीषिका दिवस” मनाते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 15, 2024
जिन्होंने आज़ादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया वो कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हैं। नाखून कटा कर… pic.twitter.com/idJ7nsRKt0
नफ़रत भरी राजनीति ने देश को दो टुकड़े में बांटा- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जिन्होंने आज़ादी के आंदोलन में भाग नहीं लिया वो कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हैं. नाखून कटा कर शहीद बनते हैं. ये ऐतिहासिक सच है कि उनकी नफ़रत भरी राजनीति ने ही देश को दो टुकड़े में बांट दिया. ये विभाजन उनके ही कारण हुआ. अपने स्वार्थ के लिए जानबूझ कर अंग्रेजों की षड्यंत्रकारी सोच -“फूट डालो और राज करो” को आगे बढाने का काम संघ परिवार ने किस तरह किया है, इसके प्रमाणों की कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल की जमानत... कहना अच्छा तो नहीं लगता पर', अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये दलील और सुप्रीम कोर्ट ने टाल दी सुनवाई