Mallikarjun Kharge Attack Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (18 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि शाह ने संसद में दलित नेता बी.आर. आंबेडकर का अपमान किया है. वहीं, भाजपा ने विपक्ष पर शाह की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर और संविधान का अपमान किया है. मनुस्मृति और आरएसएस की उनकी विचारधारा से यह स्पष्ट है कि वह बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते. हम इसकी निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अमित शाह पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा के शासन में अंबेडकर का नाम लेना अपराध हो गया है.
अंबेडकर का नाम लेना बना फैशन
अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस ने अंबेडकर का नाम लेना फैशन बना लिया है. शाह ने कहा, "अगर उन्होंने अंबेडकर की जगह इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता." इसके बाद गृह मंत्री पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल का जिक्र करते हैं और बाबा साहब का अपमान करने की बात कहते हैं.
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न न देकर और दो बार चुनाव में हराकर उनका अपमान किया है. रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत बाबा साहब का अपमान किया और 1952 में उन्हें चुनाव में हराया. इसके बाद विदर्भ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अंबेडकर को हराया. अगर कांग्रेस ने उन्हें नहीं हराया होता तो बाबा साहब 1952 के बाद भी इस संसद का हिस्सा होते."
रिजिजू ने आगे कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है. रिजिजू ने कहा, "शाह के राज्यसभा भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित की गई, जिसमें उनकी ओर से कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. यह गलत था. मैं इसकी निंदा करता हूं."