मल्लिकार्जुन खरगे का BJP नेताओं पर तंज- 'गंगा में डुबकी लगाने से खत्म नहीं होगी गरीबी', संबित पात्रा ने दे डाली ये चुनौती
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी-आरएसएस के लोगों को 'देशद्रोही' करार दिया.
![मल्लिकार्जुन खरगे का BJP नेताओं पर तंज- 'गंगा में डुबकी लगाने से खत्म नहीं होगी गरीबी', संबित पात्रा ने दे डाली ये चुनौती Mallikarjun Kharge taunts BJP Amit Shah taking Dip in Mahakumbh BJP challenges can not say a word about Hajj मल्लिकार्जुन खरगे का BJP नेताओं पर तंज- 'गंगा में डुबकी लगाने से खत्म नहीं होगी गरीबी', संबित पात्रा ने दे डाली ये चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/df362dd5ab9d7d2ba0a1768ce1e588d41737977545721426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mallikarjun Kharge On Poverty: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. उनका ये तंज ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार समेत कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. इसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी है.
अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में परिवार समेत आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी थे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए पहुंचे. वहीं, आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे. इसे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बीजेपी नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी है, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी, लेकिन मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता." साथ ही उन्होंने बीजेपी-आरएसएस के लोगों को 'देशद्रोही' करार दिया और कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं को दे डाली चुनौती
मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "महाकुंभ करोड़ों वर्षों से आस्था का प्रतीक है. पूरे विश्व में भक्ति का भाव है. वहीं एक राजनीतिक पार्टी इसका मज़ाक बना रही है. आज खरगे जी ने जो कहा उससे बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? मैं चैलेंज करता हूं खरगे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को कि वो किसी और धर्म के आस्था को लेकर वो ऐसा कह सकते हैं? हज़ारों लोग हज करने जाते है हम सम्मान करते हैं."
'इटली के स्विमिंग पूल में डुबकी लगाएं राहुल गांधी'
उन्होंने आगे कहा, "इस तरह का बयान शर्मनाक है. खरगे जी ने पहली बार सनातन के खिलाफ नहीं कहा है. इन्होंने पहले भी कहा था कि हम सरकार में आए तो सनातन ख़त्म कर देंगे. राहुल जी आप इटली जाइए और खूब डुबकी लगाइए स्विमिंग पूल में लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी मत करिए. हमारे लिए गंगा मात्र नदी नहीं गंगा मां है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो आस्था को जीवित रखते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग है जो मज़ाक बनाते हैं. आज खरगे जी राहुल जी और प्रियंका जी को पूरे देश से इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: 'IIT करने वालों को नहीं मिल रही नौकरी', मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने साधा बीजेपी-आरएसएस पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)