लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 'INDIA' गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव , अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, कल्पना सोरेन समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए. बैठक के बाद इन नेताओं ने एग्जिट पोल से पहले अपने आंकड़े बताएं.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बताया, आज हमारी बैठक हुई, कम से कम ढाई घंटे तक हमने कई विषयों पर चर्चा की. इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. खरगे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन कम से कम 295 + सीट जीत रहा है. यह जनता का सर्वे है. एग्जिट पोल के डिबेट में हमलोग हिस्सा लेंगे .
उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन जीत रहा है. जनता जीत रही है. जनता के एग्जिट पोल में 295+ सीटें मिल रही हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं.बीजेपी को 220 से कम सीटें मिल रही हैं. एनडीए को 235 सीटें मिल रही हैं. केजरीवाल ने कहा, देश के लिए पूरी जिंदगी भी जेल में रहना पड़े तो मंजूर है.
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा, हमारे द्वारा जनता के बीच किए गए सर्वे के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी समुद्र देखने चले गए. जनता की तरफ उनकी पीठ है. जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.