Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का संयोजक बनाया जा सकता है. गठबंधन के सूत्रों ने मंगलवार (29 अगस्त) को यह जानकारी दी. 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का ऐलान मुंबई में होने वाली बैठक में हो सकता है.


सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में शामिल पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रणनीतियों पर जोर दे रही हैं. मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में गठबंधन के संयोजक पद के लिए उनके पास दलित चेहरे के तौर पर एक वरिष्ठ नेता है, जो इसका नेतृत्व कर सकता है. इसके अलावा, उनके (खरगे) लंबे राजनीतिक अनुभव को भी तरजीह दी जा सकती है. 


बिहार के CM नीतीश कुमार के नाम की भी चर्चा


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी संयोजक बनाए जाने की अटकलें है. हालांकि, नीतीश कुमार कई दफा इनकार कर चुके हैं कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. उन्होंने सोमवार (28 अगस्त) को कहा था कि हम कुछ नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ लोगों को एकजुट करना चाहते हैं. 


पद में कोई दिलचस्पी नहीं- नीतीश कुमार


मंगलवार (29 अगस्त) को सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा, ''हम मुंबई जा रहे हैं और मेरे पास देश की अधिकतम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम है. व्यक्तिगत तौर पर मुझे किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैंने कल भी यही कहा था और आज भी यही दोहरा रहा हूं.''


'कभी भी हो सकता है लोकसभा चुनाव'


इसी के साथ बिहार के सीएम ने दावा किया कि देश में लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ''जरूरी नहीं कि चुनाव (लोकसभा चुनाव) निर्धारित समय पर ही होगा. कुछ लोग देश में कुछ भी करने में सक्षम हैं, मैं पिछले सात महीने से यह बात बार-बार कहता आ रहा हूं.''


कब है मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक?


बता दें कि मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है. पिछले दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी थी कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी.  


मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक


बता दें कि इस गठबंधन में शामिल हुए ज्यादातर विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में आयोजित हुई थी. इसके बाद 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई, जिसमें इस गठबंधन के नाम (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की घोषणा की गई. गठबंधन में 26 विपक्षी दल शामिल हुए हैं. मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है.


यह भी पढ़ें- UP Politics: इमरान मसूद बसपा से निष्कासित, कांग्रेस से इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव