Opposition Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक को लेकर अहम जानकारी साझा की है, खरगे ने बताया है कि विपक्षी दलों की बैठक 13 जुलाई को हो सकती है. फिलहाल एक कॉमन डेट नहीं मिल पा रही है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि 13 और 14 जुलाई को बैठक हो. जिसके बाद आगे का एजेंडा तय किया जाए. उन्होंने बताया कि बारिश और खराब मौसम के चलते शिमला में बैठक नहीं हो पा रही है. जल्द ही बैठक की तारीख का ऐलान किया जाएगा. 


विपक्षी दलों की बैठक को लेकर खरगे ने पीएम मोदी के बयान का भी जिक्र किया. खरगे ने कहा कि विपक्ष की बैठक को फोटो सेशन बताना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. बीजेपी वाले आदत से मजबूर हैं. 


मणिपुर के हालात समझने की कोशिश कर रहे राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान राहुल गांधी के मणिपुर दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर के हालत को समझने की कोशिश कर रहे हैं. खरगे ने कहा, अधिनायकवादी लोग राहुल गांधी को सहन नहीं करते हैं. इसीलिए राहुल गांधी को मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोका गया. सरकार को राहुल गांधी को सुरक्षा देनी चाहिए थी. 


विपक्ष की बैठक पर बीजेपी हमलावर
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दलों की पटना में एक बैठक हुई थी. जिसे लेकर बीजेपी ने जमकर हमला बोला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “पलटू बाबू” करार दिया और कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को “मूर्ख” बना रहे हैं. शाह ने पटना बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया. पटना में 23 जून को 16 विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब जुलाई के महीने में बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अगली बैठक होगी.  



ये भी पढ़ें - Delhi University 100 Years: '2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा टारगेट', डीयू शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी