Rajya Sabha: 'कांग्रेस सांसद का निलंबन अपमान, आपने नजरअंदाज किया', मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को पत्र लिख जताया विरोध
Rajani Patil Suspension: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को राज्यसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बजट सत्र की शेष बैठकों से 10 फरवरी को निलंबित किया गया था.
Mallikarjun Kharge On Rajani Patil Suspension: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी की सांसद रजनी पाटिल का निलंबन मानसून सत्र तक बढ़ाए जाने को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने गुरुवार (6 अप्रैल) को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को पत्र लिखकर कहा कि उनका ये कदम संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं का उल्लंघन है.
इससे पहले जगदीप धनखड़ ने कहा कि मामले की जांच कर रही विशेषाधिकार समिति से इनपुट लेने के बाद सदन की कार्यवाही को फिल्माने के लिए पाटिल का निलंबन बजट सत्र से आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि समिति ने 27 मार्च को हुई अपनी बैठक में जांच पूरी करने के लिए मॉनसून सत्र के पहले सप्ताह तक का समय मांगा था.
"ये महिला सांसद का अपमान"
जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में निलंबन की अवधि बढ़ाने की आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ये आरोप भी लगाया कि इस कदम से एक समर्पित महिला सांसद का अपमान हो रहा है. इस स्थिति में मैं अपनी ओर से नाराजगी जताना चाहता हूं. मेरे पार्टी के सहयोग और 19 विपक्षी दल भी इस संसदीय कदाचार को लेकर मेरी इस भावना को साझा करते हैं.
"संसदीय परंपराओं का उल्लंघन"
उन्होंने पत्र में कहा कि मैं आपकी ओर से रजनी पाटिल का निलंबन मानसून सत्र तक बढ़ाए जाने से आहत हूं. आपको याद होगा कि आज सुबह 13 दलों के सदन के नेताओं ने आपसे मिलकर आग्रह किया था कि रजनी पाटिल का निलंबन रद्द किए जाए, लेकिन आपने इस सामूहिक आग्रह को नजरअंदाज कर दिया. खरगे ने दावा किया कि रजनी का निलंबन बजट सत्र से आगे तक बढ़ाया जाना प्रक्रियाओं और संसदीय परंपराओं का उल्लंघन है.
रजनी पाटिल ने क्या कहा?
अपने निलंबन के विस्तार पर कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के अपने अधिकार हैं और वह उनका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सांसद होने के नाते मेरे अधिकारों का क्या? संसद सत्र खत्म हो गया है, लेकिन मेरा निलंबन अभी खत्म नहीं हुआ है. मुझे उम्मीद है कि अध्यक्ष मेरे साथ न्याय करेंगे. वहीं ट्विटर पर खरगे के पत्र को शेयर करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मेरी सहयोगी रजनी पाटिल राज्यसभा से निलंबित हैं. विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को इस गंभीर अन्याय पर खत लिखा है.
ये भी पढ़ें-