Sreenath Bhasi Controversy: मलयालम अभिनेता श्रीनाथ भासी (Malyalam Actor Sreenath Bhasi) के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. कोच्चि में मराडू पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार किया है. अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान महिला एंकर से साथ दुर्व्यवहार किया है. इस मामले में महिला एंकर की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई और अब अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीनाथ भासी पर आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई हैं.
पुलिस कस्टडी में हैं श्रीनाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला एंकर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता को कोच्चि शहर के मराडू स्टेशन पर तलब किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे हमारी हिरासत में हैं और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है."
पिछले हफ्ते दर्ज हुआ केस
द हिंदू पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार की शिकायत के आधार पर पिछले हफ्ते भासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. शिकायक के अनुसार, अभिनेता ने अपनी नई फिल्म छत्तांबी के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान उनके और क्रू मेंबर्स के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
नेटिजन्स ने लगाई एक्टर की क्लास
यह मामला जैसे ही सामने आया तो सोशल मीडिया पर श्रीनाथ भासी की खूब आलोचना हुई. नेटिजन्स एक्टर के खिलाफ ट्वीट करने लगे. इसी के साथ उनका एक पुराना वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे इंटरव्यू के दौरान रेडियो जॉकी को अपशब्द बोलते हुए सुने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-