Mamaearth On Richa Chaddha Galwan Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान (Galwan) वाले ट्वीट पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. बॉलीवुड के कई एक्टरों समेत कई लोगों ने उनकी जमकर निंदा की है. गलवान घाटी में मौजूद समय में भारत और चीन की सेना के बीच तनाव की स्थिति है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया और इसके लिए माफी भी मांगी है, लेकिन इसपर बवाल जारी है. अब ब्यूटी एंड बेबी केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ ने सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद गलवान ट्वीट पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है.
मामाअर्थ इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, "ममाअर्थ को ट्विटर पर दिए गए बयान से किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाने के लिए खेद है. हम एक गर्वित भारतीय कंपनी हैं जो हमारे सशस्त्र बलों का सम्मान करती है और उनके साथ खड़ी रहती है. हम सेना के खिलाफ किसी भी व्यक्ति की ओर से शेयर किए गए विचारों का समर्थन नहीं करते हैं."
ऋचा चड्ढा ने किया था ये ट्वीट
दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बयान दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पुन: प्राप्त करने के लिए सरकार के आदेशों की प्रतीक्षा कर रही है. इसके जवाब में ऋचा चड्ढा ने अंग्रेजी में ट्वीट किया, "गलवान सेज हाय." इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया था.
मामाअर्थ ने दी सफाई
मामाअर्थ ने कहा कि वह भी किसी को हमारे बहादुरों का मजाक उड़ाने का समर्थन नहीं करता है. 'गलवान सेज हाय' शब्द निर्णायक नहीं हैं. कंपनी की सह-संस्थापक गजल अलघ ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि ये ट्वीट (ऋचा चड्ढा के समर्थन में) टीम के सदस्यों में से एक ने पोस्ट किया था जिसके कारण हमने अनजाने में बहुत से लोगों को चोट पहुंचाई है, इसके लिए वास्तव में खेद है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत या उसकी सेना के खिलाफ किसी भी विचार का समर्थन नहीं करती.
ये भी पढ़ें-