कोलकाता: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और मुसलमानों की मुखर आवाज़ कहे जाने वाले असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी के निशाने पर आ गए हैं. ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में ओवैसी की पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं. इनका ठिकाना हैदराबाद में है. ये लोग बीजेपी की बी टीम हैं.
ममता बनर्जी ने क्या कहा है?
ममता बनर्जी ने बीजेपी से मुकाबले के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार 'अल्पसंख्यक कट्टरता' का जिक्र किया है और लोगों को इसके खिलाफ सचेत किया है. ममता ने कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा, ‘’मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं. इनका ठिकाना हैदराबाद में है. आप लोग इन पर ध्यान न दें. ये लोग बीजेपी की बी टीम हैं.’’ बीजेपी से मुकाबले के लिए इसे ममता की रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
अयोध्या भूमि विवादः SC के फैसले पर बोले ओवैसी- सबसे बेहतरीन 'अधूरा न्याय'
ओवैसी ने कहा- हम बीजेपी की B टीम नहीं A टीम हैं
वहीं, ममता बनर्जी के इस बयान पर ओवैसी ने कहा, ‘’देशभर में तो हम महज़ तीन सीटों पर चुनाव लड़े थे तो आखिर बीजेपी 303 सीट कैसे जीत गई!! हरियाणा में हम चुनाव नहीं लड़े तो आखिर क्यों नहीं वहां पर बाकी दलों की सरकार बनी!! महाराष्ट्र में क्या हो रहा है!! तो हमको बीजेपी की बी टीम कहना गलत हम तो अब ए टीम बन गए हैं.’’
ममता बनर्जी को डर लग रहा है- दिलीप घोष
बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता के बयान को लेकर कहा है, ‘’ममता बनर्जी को डर लग रहा है. अल्पसंख्यकों की राजनीति खासतौर पर मुस्लिमों के तुष्टीकरण की राजनीति उनको भारी पड़ रही है. हिंदू मुसलमान की राजनीति करके उन्होंने बहुत नुकसान किया है. ममता सरस्वती पूजा नहीं होने देती, दुर्गा के पंडाल नहीं लगने देती. इसी डर की वजह से वह अल्पसंख्यकों को कह रही हैं कि धार्मिक कट्टरता से दूर रहें.’’
विधानसभा चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
बता दें कि ममता बनर्जी का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब ओवैसी ने साफ किया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
यह भी पढ़ें-
JNU में फीस को लेकर जंग: प्रदर्शन में 30 पुलिसकर्मी और 15 छात्र घायल, आंदोलन अभी भी जारी
गौतम गंभीर बोले- 2011 वर्ल्ड कप में धोनी की वजह से नहीं बना पाया शतक