Lok Sabha Election 2024: 'वो भड़काएंगे दंगे', रामनवमी को लेकर बीजेपी पर ममता बनर्जी का आरोप
Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर वोटिंग से पहले राज्य में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाईं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.
Mamata Banerjee on BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (7 अप्रैल) को आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं से या तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं. पुरुलिया जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां बीजेपी के हथियार के रूप में काम कर रही हैं.
'केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग'
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वे बिना किसी पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं. जब रात में सभी लोग सो रहे हों और कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी.’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भूपतिनगर में शनिवार (6 अप्रैल) की घटना का जिक्र कर रही थीं, जहां एक विस्फोट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने गई एनआईए की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एजेंसियां हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को या तो बीजेपी में शामिल होने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं.’’
'17 अप्रैल को बीजेपी भड़काएगी दंगे'
लोगों से किसी भी उकसावे में न आने की अपील करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने टीएमसी के नेताओं की ओर से कथित अनियमितताओं का पता लगाने के लिए राज्य में 136 टीमें भेजी हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपसे (बीजेपी) एक बात कहूंगी, रैलियां आयोजित करें, लेकिन दंगे नहीं कराएं. 19 अप्रैल को मतदान होगा और वे 17 अप्रैल को दंगे करेंगे. भगवान राम ने आपको दंगे भड़काने के लिए नहीं कहा है, लेकिन वे ऐसा करेंगे और फिर एनआईए को लाएंगे.
'पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ रही'
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लेकिन, जांच में क्या निकला? कृपया एक श्वेत पत्र जारी करें.’’ बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में घड़ियाली आंसू बहा रही है, जहां महिलाओं की पूजा की जाती है, लेकिन मणिपुर में जहां एक महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया, वहां उसने आंखें मूंद लीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ रही है.
मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘यहां माकपा, कांग्रेस और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है. अगर राज्य के लोग बीजेपी जैसी अलोकतांत्रिक ताकत को हराना चाहते हैं, तो टीएमसी एकमात्र पार्टी है जिसका उन्हें समर्थन करना चाहिए.’’