कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उन्होंने ये बातें कही.


मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो


राज्य की कैबिनेट बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बनाए रखते हुए मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू किया जाए. हम छह हॉटस्पॉट राज्यों से उड़ान सेवा पर प्रतिबंध हटाना चाहते हैं, सप्ताह में तीन बार सेवाएं फिर से शुरू करें.


'पीएम केयर्स फंड से राज्यों को वितरित हो पैसा'


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र को पीएम केयर्स फंड से राज्यों को पैसा वितरित करना चाहिए ताकि वे कोविड-19 की स्थिति से निपट सकें.


CM ममता की सभी राज्यों से अपील, NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए SC का रुख करें