ममता बनर्जी ने 2021 के बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में बड़े पैमाने पर फेरबदल की घोषणा की
पार्टी की एक बैठक में ममता ने 21 सदस्यों की एक नयी प्रदेश समिति और सात सदस्यीय एक कोर समिति की घोषणा की.
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने की गुरुवार को घोषणा की. उन्होंने युवा और नये चेहरों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पार्टी की एक बैठक में ममता ने 21 सदस्यों की एक नयी प्रदेश समिति और सात सदस्यीय एक कोर समिति की घोषणा की.
All India Trinamool Congress (AITC) issues list of newly appointed 21 member State Coordination Committee with 7 member Steering Committee. pic.twitter.com/juwYSJXuMN
— ANI (@ANI) July 23, 2020
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इसके अलावा हावड़ा, कूचबिहार, पुरूलिया, नादिया, झाड़ग्राम और दक्षिण दिनाजपुर सहित कई जिलों में पार्टी अध्यक्षों को हटा दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि नये एवं युवा चेहरों को मौका दिया गया है. लक्ष्मी रतन शुक्ला, पार्था प्रतीम रॉय, गुरूपद टुडु और महुआ मोइत्रा को इन जिलों का प्रभार सौंपा गया है.